इस ‘डॉन’ को पुलिस ने ऐसा सिखाया सबक कि बर्तन मांजते आए नजर
चाकू की नोक पर उत्पात मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न सिर्फ बदमाशों का जुलूस निकाला बल्कि जिस होटल में खाना खाने को लेकर विवाद हुआ उसी होटल में ले जाकर जूठे बर्तनों को धुलवाया और उन बदमाशों ने पुलिस के सामने होटल मालिक से माफी भी मांगी. इंदौर के खजराना में 6 दिन पहले ठंडी रोटी खिलाने पर होटल में हंगामा मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने सबक सिखाया. पुलिस ने बदमाशों को उसी होटल ले गई. जहां बदमाशों ने चाकुओं के दम पर उत्पात मचाया था. उत्पात मचाने वाली यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने होटल में उत्पाद मचाने वाले बदमाशों को पकड़ लिया. जमजम चौराहे की खाना खजाना होटल में ठंडी रोटी पर बीते हफ्ते 30 जनवरी रविवार को बदमाशों ने चाकू लहराकर बवाल मचाया था. बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पाउडर के साथ तीन और युवक शामिल थे. इसमें उसके दो बेटे छोटू उर्फ फरीद और आसिफ के साथ एक नाबालिग भी शामिल था.