तौबा ! सिर्फ बल्ब बदलने के बदले 40 हजार की नौकरी, पीछे का सच जान कहेंगे…
हर कोई अपनी लाइफ जीने के लिए कुछ न कुछ काम करता है. दो हजार फीट चढ़ना और रेडियो स्टेशन का बल्ब बदलना उनमें से एक है. ऐसा करना मौत के दरवाजे पर दस्तक देने जैसा है.
सोशल मीडिया पर एक शख्स का रेडियो स्टेशन पर बल्ब बदलने का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक रेडियो टावर पर एक लाइट बल्ब को बदलने के लिए, 1700 से 2000 हजार फीट तक चढ़ना होता है. इसकी ऊंचाई इतनी है कि बादलों के ऊपर जाकर बल्ब बदलना होता है. कुछ लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि ऐसा काम न ही करें तो अच्छा है.
इंस्टाग्राम पर कीथ विलियम्स ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस बारे में जानकारी दी कि साल में सिर्फ दो बार ही लाइटबल्ब को बदलना होता है और कर्मचारी को 40 हजार रुपए मिलते हैं.
चूंकि काम जोखिम भरा है, ऐसे काम के लिए पर्वतारोहियों या टावर इंजीनियरों का ही चयन किया जाता है. ये व्यक्ति टावर पर उपकरणों के रखरखाव, निरीक्षण और मरम्मत के लिए जिम्मेदार हैं. वे दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के लिए केवल हार्नेस का यूज करते हैं, क्योंकि नीचे गिरने से मौत हो सकती है.