July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

ऐसी बैठी महिलाएं कि बाल काटने के पहले ही शॉप बन गया…. 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

क तस्वीर कैसे पूरा माहौल बिगाड़ देता है इसका सबसे बड़ा उदहारण थाईलैंड में दिया एक विज्ञापन है। इसने ऐसी गलतफहमी पैदा की कि लोग बाल काटने वाली दुकान को थाई वेश्यालय समझ बैठे. दरअसल, विज्ञापन में कुछ बेहद हॉट महिलाएं कुर्सी पर बैठे पुरुषों के साथ नजर आ रही हैं. जिस अंदाज में उन्होंने पोज दिए हैं, उसे देखकर पता लगाना मुश्किल है कि दुकान में केवल बाल काटे जाते हैं या कुछ और भी होता है. ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थाईलैंड के नाखोन सावन सिटी में ‘रियल कट 4’ नामक एक नाई की दुकान ने अपने एडवर्टाइजमेंट की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की हैं, जिनमें कम कपड़े पहनी महिलाएं पुरुष क्लाइंट के साथ नजर आ रही हैं. भले ही इन तस्वीरों को दुकान के विज्ञापन के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन लोगों को इसका कुछ और ही मतलब समझ आया.

इस विज्ञापन ने इतना तूल पकड़ा कि दुकान के मालिक को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ गया. रियल कट के फेसबुक पेज पर इस बारे में सफाई दी गई है.

Related Posts