January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फेमस होने के लिए बर्फीली नदी में शख्स ने जो किया पत्नी के लिए बन गया जिंदगी भर का बुरा सपना 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
बर के अनुसार, अलेक्जेंडर नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया था. इसके बाद उन दोनों को बर्फीली नदी दिखाई दी. शख्स ने इसे एक मौके के रूप में लिया और अपनी पत्नी से वीडियो बनाने को कहा. इसके बाद अपने सारे कपड़े उतारकर शख्स उस बर्फीली नदी में कूद गया. इस दौरान पत्नी वीडियो बनाती रही. शख्स यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में स्थित आइस्ड-ओवर चोर्टोमेलिक नदी में कूदा था.
खबर के अनुसार, शख्स के लिए ऐसा करना घातक साबित हुआ. शख्स को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम भी आई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और -5C के तापमान वाली नदी में डूबकर उसकी जान चली गई. घटना का एक दर्दनाक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अलेक्जेंडर अपनी पत्नी से बात करते सुना जा सकता है.

वीडियो में उसकी पत्नी कहती सुनाई दे रही है: ‘क्या तुम डरते नहीं हो, अलेक्जेंडर?’ इस पर शख्स जवाब देता है कि उसे डर नहीं लग रहा है. इसके बाद पत्नी फिर पूछती है कि क्या तुम्हें ठंड नहीं लग रही है? इस पर शख्स जवाब देता है कि नहीं, उसे ठंड नहीं लग रही है

Related Posts