कोरोना भूल अब इस नई बीमारी से डरिये, लिया बुखार का आकार
कोलकाता टाइम्स :
भारत में कोरोना वायरस संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ है और इस बीच बुखार से जुड़ी एक नई बीमारी सामने आई है. केरल के वायनाड जिले में मंकी फीवर का मामला सामने आया है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी.
केरल के वायनाड जिले के थिरुन्नेल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पनवेली आदिवासी बस्ती में 24 वर्षीय एक व्यक्ति क्यासनुर फॉरेस्ट डिजीज (केएफडी) से ग्रस्त पाया गया है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘मंकी फीवर (Monkey Fever)’ कहते हैं.