‘ऐसी क्यों कुर्सी पर झूलती’? मौत के 2 साल तक किसी ने नहीं पूछा
कोलकाता टाइम्स :
पश्चिमी देशों में अकेलापन किसी त्रासदी से कम नहीं है. लोगों ने खुद को इतना सीमित कर लिया है कि आसपास क्या हो रहा है उन्हें कोई खबर नहीं. पड़ोस में यदि किसी की मौत भी हो जाए, तो उन्हें पता ही नहीं चलता. ऐसा ही एक मामला इटली में सामने आया है. यहां एक 70 वर्षीय महिला का शव उसकी मौत के दो साल बाद उसके घर से बरामद किया गया. दरअसल, महिला अकेले रहती थी, इसलिए किसी को पता भी नहीं चला कि कब उसकी मौत हो गई. पेड़ गिरने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब महिला के घर पहुंचे तब उसकी मौत की खबर सामने आई.
खबर के मुताबिक, मारिनेला बेरेटा नामक महिला उत्तरी इटली के लोम्बार्डी में कोमो झील के पास रहती थी. कोमो सिटी हॉल के प्रेस अधिकारी फ्रांसेस्का मैनफ्रेडी ने बताया कि महिला की बॉडी बुरी तरह सड़ चुकी है. वो कुर्सी पर बैठी थी और संभवतः बैठे-बैठे ही उसके प्राण निकल गए.