valentine special : किसी खास को इंप्रेस करना है तो इस गुलाबी आगाज से
विधि : नारियल पानी और रोज मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कोकोनट टेंडर लें। कोकोनट टेंडर से पानी निकाल लें। इसके बाद नारियल को काटकर नारियल मलाई निकाल लें। मलाई यानी नारियल का गूदा। इसके बाद नारियल की मलाई को मैश करके नारियल पानी में मिला दें। नारियल पानी में रोज सिरप और एसेंड डालें और अच्छे से मिक्स कर दें। इसके बाद इस पानी में बर्फ डाल कर कांच के गिलास में सर्व करें। आपका नारियल पानी मॉकटेल बनकर तैयार है।
रोज मॉकटेल बनाने की सामग्री 20 मिलीलीटर- गुलाब सिरप 120 मिलीलीटर- नींबू जूस 120 मिलीलीटर- क्रैनबरी रस आधा चम्मच- मिंट स्प्रिंग आधा गिलास- पानी गुलाब की पर्तियां बर्फ
विधि : एक बाउल में गुलाब सिरप, क्रैनबेरी रस, लाइम जूस को पानी के साथ मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण में मिंट स्प्रिंग को मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में बर्फ डालें। इसके बाद पानी को कांच के गिलास में डालकर सर्व करें। कांच के गिलास को आप गुलाब की पत्तियों से गर्निश करें इसके आपका ड्रिंक देखने में काफी आकर्षित लगेगा। आपका रोज मॉकटेल बनकर तैयार है।