February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस मशहूर डांसर के असिस्टेंट बन पेट भरते थे डिस्को डांसर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
डांस, एक्टिंग, एक्शन इन सबका बेहतरीन कॉम्बिनेशन है मिथुन। कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने के बाद मिथुन पुणे आ गए और यहां उन्होंने फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में एक्टिंग सिखी। 1976 में मृणाल सेन की फ़िल्म ‘मृगया’ से अपना डेब्यू करने के बाद मिथुन को अपनी इस पहली फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड भी मिला और इसके बाद मिथुन सिर्फ़ आगे बढ़ते गए।

मिथुन  से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें, जो हर कोई नहीं जानता।

मार्शल आर्ट और रेसलर

जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन ने मार्शल आर्ट की एक्सपर्ट ट्रेनिंग ली है और वो ब्लैक बेल्ट भी है। यही नहीं उन्होंने वेस्ट बंगाल स्टेट रेसलिंग को भी जीता है।

mithun chakraborty and helen - Newstrend

हेलन के असिस्टेंट 

आपको बता दें कि मिथुन डिस्को डांसर ऐसे ही नहीं बने, फ़िल्मों में क़दम रखने के पहले मिथुन डांसिंग दिवा हेलन के असिस्टेंट थे। इस दौरान वो अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘दो अंजाने’ में भी कुछ मिनटों के लिए दिखाई दिए थे।

350 फ़िल्में 

ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 3 नेशनल अवार्ड्स, 2 फ़िल्मफेर अवार्डस और भी अकी अवार्ड्स जीतने वाले मिथुन ने तकरीबन 350 फ़िल्मों में काम किया है जिसमे, हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, ओरिया और पंजाबी फ़िल्में भी शामिल हैं।

76 कुत्तों की निगरानी में रहता है मिथुन चक्रवर्ती का घर, दिनभर Ac रूम में रहते और रात को करते ये काम - Entertainment News: Amar Ujala

जानवरों से प्यार 

यह जानकार आप चौंक जाएंगे कि मिथुन के पास लगभग 38 कुत्ते हैं। कई तरह के पक्षियों को उन्होंने अपने घर पर जगह दी है। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि ये कुत्ते उनके बच्चों की तरह है।

बिज़नस मैन 

एक अच्छे कलाकार के साथ सतह मिथुन एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन भी हैं। ऊटी, दार्जलिंग, सिलीगुड़ी, कलकत्ता और भी कई जगहों पर मिथुन के होटल्स हैं जो काफ़ी पॉपुलर हैं।

Related Posts