मामूली सा कपडा और मां ने बेटे को 9वें मंजिल से लटकाया, फिर…
दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो में एक मां ने कपड़े के चक्कर में अपने बच्चे की जान दांव पर लगा दी.
वीडियो में दिख रहा है कि, मां अपने बेटे को साड़ी के सहारे 9वें फ्लोर से लटकाकर 8वें फ्लोर पर गिरे कपड़े उठाने के लिए कहती है. इसके बाद बेटा साड़ी के सहारे 8वें फ्लोर पर जाता है और फिर कपड़ा उठाने के बाद उसी साड़ी के सहारे ऊपर आता है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई चूक नहीं हुई और बच्चे को सही सलामत ऊपर खींच लिया गया. थोड़ी सी भी चूक में बच्चे की जान जा सकती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुनेश शर्मा नामक महिला 9वीं मंजिल पर रहती है. उसका कपड़ा 8वें फ्लोर पर गिर गया था. 8वें फ्लोर पर ताला लगा हुआ था. इसलिए महिला ने अपना कपड़ा लाने के लिए दिल दहला देने वाला काम किया.