January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

ऐसा तिकड़म कि दस रुपये में दस लाख की कार

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

स रुपये में कार खरीद लेना कोरी कल्पना जैसा लगता है, लेकिन यहां के एक व्यक्ति ने अपनी तिकड़म से इसे सच कर दिखाया। दरअसल वह एक लाख युआन (तकरीबन दस लाख रुपये) की कार को एक युआन (तकरीबन दस रुपये) के बिल पर खरीदना चाहता था। जिसके लिए उसने तरीका निकाला कि वह बिल दस रुपये का लेगा और बाकी की रकम नगद में देगा। इस तरीके को सुन कार शोरूम वाले भी तैयार हो गए। लेकिन पूरे मसले में पेंच तब फंसा जब व्यक्ति ने बाकी धनराशि के सिक्के शोरूम वालों को थमा दिए। सिक्कों को देख सभी हैरान रह गए। फिर भी सभी कर्मचारी इस काम में जुट गए और कार का भावी मालिक सोफे पर बैठ डिलीवरी मिलने का इंतजार करने लगा। गिनती शुरू हुई और आधी रकम गिनने में पूरा दिन लग गया। कर्मचारियों का बुरा हाल देख आखिर में उसे दया आ गई और उसने बाकी रकम की गिनती रुकवाकर क्रेडिट से बिल अदा किया।

Related Posts