2019 से गायब बच्ची मिली घर के सीढ़ियों के नीचे, जिंदा मिलने के बाद खुला चौंकाने वाला राज – Hindi
May 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

2019 से गायब बच्ची मिली घर के सीढ़ियों के नीचे, जिंदा मिलने के बाद खुला चौंकाने वाला राज

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

पुलिस जिस बच्ची को 2 साल से तलाश कर रही थी, वो अपने घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली है. माना जा रहा है कि कस्टडी न मिल पाने के बाद माता-पिता ने ही अपनी चार साल की नन्ही बच्ची का अपहरण कर लिया।

बच्ची 2019 से लापता थी. हाल ही में वो पुलिस को न्यूयार्क के हडसन स्थिति अपने घर की सीढ़ियों के नीचे बने खास चैंबर में मिली. बच्ची का स्वास्थ्य बेहतर है. न्यूयार्क पुलिस ने बताया कि घर की सीढ़ियों के नीचे बने चैंबर से छह साल की बच्ची पैसली शुल्टिस को बरामद किया गया है. बच्ची सही सलामत और स्वस्थ है.

कहा जा रहा है कि पैसली को उसके जैविक माता-पिता किम्बर्ले कूपर और किर्क शुल्टिस ने अगवा कर लिया था. इन दोनों के पास बच्ची को अपने पास रखने का कानूनी अधिकार नहीं है. साल 2019 में कस्टडी नहीं मिलने के बाद ही पैसली गायब हो गई थी. पुलिस का कहना है कि अपहरण के बाद पैसली को घर के गुप्त कमरे में रखा गया, जो काफी छोटा, ठंडा व नमी वाला था.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को उन्हें बच्ची के बारे में सुराग मिला था. घर की तलाशी के दौरान जब उन्होंने सीढ़ियों पर लगी लकड़ी हटाई, तो उन्हें बच्ची के पैर नजर आए.

Related Posts