November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

बेघर का पेट भरना पौंछा दिया जेल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क 90 वर्षीय व्यक्ति को बेघर लोगों को खाना खिलाने की सजा कारावास और जुर्माने के रूप में भुगतनी पड़ा। अर्नॉल्ड एबॉट को दो स्थानीय लोगों के साथ बेघरों को खाना खिलाने पर 60 दिनों का कारावास और 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना ठोंका गया है।

फ्लोरिडा के सिटी ऑफ फोर्ट लॉडेरडेल में यह वाकया तब सामने आया है जब यहां बेघरों को खाना खिलाने संबंधी कानूनों में परिवर्तन किए गए हैं।

गिरफ्तारी के वक्त पुलिस के रवैये के बारे में बताते हुए अर्नॉल्ड कहते हैं कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे कहा ‘उस प्लेट को वहीं रख दो जैसे कि वो प्लेट न होकर कोई हथियार हो!

अर्नॉल्ड के साथ गिरप्तार किए गए पेस्टर का कहना है कि ‘ईश्वर पर हमारी पूरी आस्था है जिसने हमें यह सिखाया है कि हमें उसके बंदों को भोजन कराना चाहिए।

गिरफ्तार अर्नॉल्ड इसे ‘मानव का अन्य मानवों के साथ अमानवीयता के तौर पर देखते हैं।

बेघरों को खाना खिलाने के मामले में पहले भी अर्नॉल्ड प्रतिबंध झेल चुके हैं। हालांकि तब वर्ष 1999 में उन्होंने इस प्रतिबंध को अदालत में चुनौती दी थी जिसमें उनकी जीत हुई थी।

इस मामले को भी वो न्यायालय में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। वो कहते हैं कि ‘उन गरीबों की स्थिति को कौन बदलेगा जिनके सिर पर छत तक नहीं है?

लॉस एंजेल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 22 के बाद वहां के कानून में परिवर्तन किए गए हैं जिसके अनुसार ‘किसी भी आवासीय परिसर से 150 मीटर की दूरी पर किसी समूह द्वारा बेघरों को खाना खिलाने से पहले वहां के प्रापर्टी मालिक से अनुमति लेनी होगी और साथ ही वहां चलते-फिरते शौचालय का प्रबंध करना होगा।

इस कानून ने बेघरों की स्थिति को सुधारने के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है।

हालांकि इस कानून के पक्ष में यह तर्क दिया जा रहा है कि इसके क्रियान्वयन से बेघरों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी जिससे उनकी स्थिति में सुधार होगा।

Related Posts