अब बच्चों को बचाने सोशल मीडिया पर लगाम कसने आ रहा ये बिल, देना होगा प्राइवेसी का विकल्प
कोलकाता टाइम्स :
आज की जिंदगी में इंटरनेट का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों का सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी है. हालांकि, इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर बच्चे और किशोर भी कर रहे हैं, जिससे उन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. इसके लिए अभिभावकों द्वारा लगाम कसने की कोशिश की जाती है, लेकिन वह नाकाफी होती है. ऐसे में जरूरी है कि सोशल मीडिया कंपनियों के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए जाएं, जिससे बच्चों को इसका इस्तेमाल करने से रोका जा सके.
वहीं, इस कड़ी में सबसे पहला कदम अमेरिका ने उठाया है. यहां सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ रहे नकारात्मक असर को देखते हुए सोशल प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती के लिए ‘किड्स ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट-2022’ पेश किया है. यह बिल रिपब्लिकन पार्टी की मार्शा ब्लैकबर्न और डेमोक्रेटिक सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने पेश किया है. ब्लैकबर्न का कहना है कि सोशल मीडिया का नकारात्मक असर बच्चों और किशोरों पर ज्यादा पड़ रहा है. इसकी टेक कंपनियों को जरा भी चिंता नहीं है, इसलिए नकेल कसना जरूरी है.