January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अगर यह मजाक न होता तो ‘काबुल’ में होते सलमान खान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

ट्यूबलाइट’ कबीर खान और सलमान खान की तीसरी फिल्म है, जो वह साथ कर रहे हैं। ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद अब तीसरी फिल्म ‘ट्यूबलाईट’ रिलीज़ होने वाली है। लेकिन आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि कबीर खान की फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ में भी सलमान खान के कास्ट होने के पूरे चांसेस थे। लेकिन कबीर खान की वजह से ही यह संयोग नहीं बन पाया था। खुद कबीर ने यह बात स्वीकारी है।

कबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात स्वीकारी है कि सलमान खान तक काबुल एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट उनके कॉमन दोस्त की वजह से पहुंची थी। पर कबीर ने सलमान को सिर्फ पढ़ने के लिए यूं ही स्क्रिप्ट दे दी थी। सलमान ने स्क्रिप्ट पूरी सुनी तो उन्होंने कबीर को उसी दिन कह दिया था कि मैं इस फिल्म में तालिबानी टेरेरिस्ट वाला रोल निभाना चाहूंगा। कबीर को लगा कि सलमान इतने बड़े सुपरस्टार हैं वह किसी नए निर्देशक की पहली फिल्म में खुद को शामिल करने की सोच भी नहीं सकते। तो कबीर ने मन ही मन में यह बात मान ली थी कि सलमान सिर्फ मजाक कर रहे थे। उन्होंने यह बात गंभीरता से नहीं कही है। लेकिन कबीर को आश्चर्य तब हुआ, जब वह फिल्म बनने के बाद कई दिनों बाद उनसे मिले तो सलमान ने उनसे पूछा कि तुम दोबारा वह रोल लेकर आये ही नहीं।

कबीर ने उस वक्त सलमान से कहा कि उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं। फिर कबीर को भी यह बात समझ आयी कि दरअसल, सलमान फिल्म को लेकर सीरियस थे। चूंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी दिलचस्पी से सुनी थी। बहरहाल, उसके बाद सलमान के साथ उन्होंने तीन फिल्में की।

Related Posts