May 19, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

फेसबुक 5 महीना छोड़ने के बदले पिता ने बेटी को दिया ऐसा अनोखा ऑफर कि….   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फेसबुक लोगों की जिंदगी पर किस कदर असर डालने लगा है यह खबर उसका एक उदाहरण है। भारत ही नहीं दुनिया भर के मां-बाप अपने बच्चों की फेसबुक लत को लेकर परेशान हैं और अब तो हालत यह है कि न सिर्फ किशोर और युवा बल्कि बड़े-बुजुर्गों को भी फेसबुक की लत लग गयी है।

इस फेसबुक की लत से छुटकारा दिलाने को लेकर एक पिता ने अपनी बेटी को ऐसा ऑफर दिया जिससे मानने के लिए वह मजबूर हो गई। पॉल बेयर नाम के इस व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी को 5 महीनों के लिए फेसबुक से दूर रहने के एवज में 200 डॉलर यानी तकरीबन 10,000 रुपये देने का वादा किया। यह जानकारी खुद बेयर ने अपने ब्लाग पर दी है।

पॉल बेयर का कहना है कि यह आइडिया उसकी बेटी का ही है। उसने समझौते की एक प्रति अपने ब्लाग पर शेयर किया है। समझौते में लिखा है कि उसकी बेटी अपना फेसबुक अकाउंट 5 महीनों के लिए नहीं खोलेगी। बेयर के इस ब्लाग पर दुनिया भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। कुछ लोग इस समझौते के पक्ष में हैं तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहें हैं।

Related Posts