शरारत की सजा बालों की गयी जान
बच्चों की शरारत से परेशान होकर मां बाप उन्हें डांटते हैं और कभी कभार उनकी पिटाई भी हो जाती है, लेकिन न्यूयॉर्क की एक मां ने अपने शरारती बच्चे को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला। दरअसल शरारती बच्चे को अपने बालों से बड़ा प्यार था और उसने हॉलीवुड अभिनेता ब्रेड पिट की तरह बाल कटवाए थे। मां को बच्चे की वह कमजोरी पता थी। लिहाजा जब उसने शरारत की तो वह उसे लेकर सैलून पहुंच गई। वहां उसने हेयर डे्रसर से कह कर बुजुर्र्गों की तरह अपने बच्चे के बाल कटवा दिए। ऐसा हेयरकट पाकर बच्चे को काफी अफसोस हुआ और उसने अपनी मां से फिर से शरारत न करने का वायदा किया।