February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

चेहरा दिखे या न दिखे इसे फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती अथिया

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड स्टार्स की चमचमाती दुनिया में ‘तस्वीरों’ का महत्व आजकल बहुत बढ़ गया है। सभी बॉलीवुड स्टार्स तस्वीरों के शौक़ीन बन गए हैं। इनके सोशल अकाउंट पर नज़र डालें तो तरह तरह की तस्वीरें देखने मिलेंगी, कभी लजीज़ खाने की क्लोज़-अप तस्वीर ,कभी आड़े -टेढ़ी शक्लें तो कभी पाऊट! तस्वीरें लेने का सबका अपना अपना स्टाइल होता है और एक ऐसा ही यूनिक स्टाइल है अथिया शेट्टी का।

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को अपने बाल बेहद प्यारे हैं और अपनी हर दूसरी या तीसरी तस्वीर में अथिया अपने बालों को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती हैं। चेहरा दिखे या न दिखे अथिया अपने ख़ूबसूरत लम्बे बालों को तस्वीर में कैद करना कभी नहीं भूलती।

कजरारी आंखों के साथ काले लम्बे बाल, अथिया की ये तस्वीर साफ़ बयां करती हैं कि उन्हें अपने बालों को फ्लॉन्ट करना कितना पसंद है।

jagran

एक और तस्वीर जो सबूत है कि अथिया को है अपने बालों से बेहद प्यार! वैसे, फ़िलहाल मिस शेट्टी अर्जुन कपूर से साथ फ़िल्म ‘मुबारकां’ में दिखाई देने वाली है।

jagran

बालों को ब्लॉन्ड करने के बाद तो इनकी चमक और भी पढ़ गई है। हमें अथिया का यह रूप बेहद पसंद आया और आपको?

jagran

बबली नेचर की अथिया के ये लम्बे बाल हर लड़की का सपना है। लगता है इनके लिए बैड-हेयर-डे होता ही नहीं है।

jagran

बालों को इस तरह फ्लॉन्ट करने का एक और फ़ायदा है और वो है अपनी आंखों को भी फ्लॉन्ट करना।

Related Posts