क्वीन की सुरक्षा में कोरोना की सेंधमारी, सभी डोज लेने के बाद भी हुई पॉजिटिव
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. रविवार को बकिंघम पैलेस से जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गई. बयान में कहा गया- 95 साल की क्वीन एलिजाबेथ में कोरोना वायरस के फिलहाल हल्के लक्षण देखे गए हैं. उनकी सेहत पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके पहले प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी ‘डचेज आफ कार्नवाल’ कैमिला पार्कर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी जानकारी भी रॉयल पैलेस से जारी बयान में दी गई थी.
ब्रिटेन की महारानी ने प्रिंस चार्ल्स के साथ विंडसर कैसल निवास पर कुछ समय बिताया था, जिसके बाद से ही महारानी पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा था. बकिंघम पैलेस ने बयान जारी करते हुए कहा, 95 साल की महारानी अभी अपने विंडसर पैलेस में ही हैं और अगले कुछ दिनों तक सिर्फ सामान्य कामकाज ही करेंगी. वह डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही कामकाज करेंगी.
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत उसे 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होता है. एलिजाबेथ ने 6 फरवरी को ही अपने शासन की प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेट की है. उनके शासन को 70 साल हो चुके हैं. तीन महीने में पहली बारी क्वीन इसी मौके पर नजर आईं थीं. क्वीन को पहला वैक्सीन डोज जनवरी 2021 में लगा था. इसके बाद उन्हें बाकी सभी डोज नियमों के मुताबिक ही लगाए गए.