मकड़ी हटाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से तो जरूर डरता है। और कहीं गलती से भी यह चीज सामने आ जाए तो स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही वाकया ब्रिटेन के एक ड्राइवर के साथ पेश आया। एक ड्राइवर को मकडिय़ों से बहुत डर लगता था। स्थिति यह थी कि घर से निकलने के पहले वह भगवान से प्रार्थना करता कि उसे मकड़ी के दर्शन न हो। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। एक दिन जब वह काम के लिए निकला तो उसकी कार के गेट के हैंडल पर मकड़ी बैठी थी। जैसे ही वह गेट खोलने की कोशिश करता मकड़ी हैंडल पर आ जाती और कुछ देर बार हट जाती। यह सिलसिला एक घंटे तक चलता रहा। विवश होकर मकड़ी से बचने के लिए उसे पुलिस को फोन करना पड़ा। जब जाकर उसे मुसीबत से छुटकारा मिला।