November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

163 साल से ‘जिंदा’ इस बुजुर्ग की असली उम्र जान उड़ जायेंगे होश 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीब-गरीब खबरें व किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. कुछ पर तो विश्वास किया जा सकता है, लेकिन कुछ अविश्वसनीय होती हैं. ऐसी ही एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स भौचक्के रह गए हैं. उनका यह अनुमान लगा पाना मुश्किल हो गया है कि यह सच है या केवल मजाक.

डेली स्टार में छपी खबर के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटोक में वायरल इस वीडियो में एक बौद्ध भिक्षु से लगने वाले बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं. वह थाइलैंड के एक अस्पताल में भर्ती है. वह काफी कमजोर व बीमार लग रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने उनकी उम्र के बारे में आकलन लगाना शुरू कर दिया.

क्लिप को देखने के बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि उनकी उम्र 163 साल है और बौद्ध भिक्षुओं के बीच लोकप्रिय जापानी तकनीक स्व-ममीकरण तकनीक का अभ्यास करते हैं. यह वीडियो उनकी पोती ने शूट कर अपने टिकटोक एकाउंट @ Auyary13 पर शेयर की है. इसे देखने के बाद भिक्षु की पोती औयरी के 5,30,000 फॉलोअर हो गए. वह रोजाना अपने दादा के बारे में अपडेट देती रहती है.

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद उनकी उम्र की सच्चाई का पता लगाने में लोग जुट गए. टिकटोक पर 163 वर्षीय भिक्षु के बारे में जो अफवाहें सामने आईं, वह वास्तव में सच नहीं हैं. फेक्ट चेकर स्नोप्स के अनुसार, क्लिप में बुजुर्ग व्यक्ति 163 साल के नहीं हैं. उनका नाम लुआंग फो याई है और उनकी उम्र 109 साल है.

Related Posts