सिर्फ 1 करोड़ की सैलरी में ही पुतिन एलेन मास्क-जेफ बेजोस से कई गुना अमीर, घर मेंटॉयलेट भी सोने का!
ये जानते हुए भी कि जंग हुई तो रूस को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा, पुतिन पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में यह भी कहा जाने लगा है कि बेशुमार दौलत के मालिक व्लादिमीर पुतिन को देश की आर्थिक सेहत की कोई चिंता नहीं.
व्लादिमीर पुतिन के पास कुल कितनी दौलत है, इसका कोई सटीक आंकड़ा नहीं है, लेकिन माना जाता है कि वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो सकते हैं. ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन की संपत्ति को लेकर तरह-तरह की बातें होती हैं. यह भी कहा जाता है कि पुतिन सोने से बने टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. पुतिन 17 वर्षों से रूस की सत्ता में हैं और उनके पास कई घर, यॉट, लग्जरी कारें और यहां तक अरबों पाउंड की लागत से तैयार एक गुप्त महल भी है. गौर करने वाली बात ये है कि बतौर राष्ट्रपति पुतिन को हर साल 100,000 पाउंड (करीब 1,01,43,443 रुपए) सैलरी मिलती है, इसके बावजूद उनकी संपत्ति उनकी कमाई से कई गुना ज्यादा है.
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क और अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो सकते हैं. रूसी सरकार के पूर्व सलाहकार स्टानिस्लाव बेलकोवस्की ने हाल ही में अनुमान लगाया था कि पुतिन की संपत्ति 51 बिलियन पाउंड की होगी. जबकि अमेरिकी हेज फंड मैनेजर बिल ब्राउनर ने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ को बताया था कि यह आंकड़ा 147 बिलियन पाउंड से अधिक हो सकता है.