शायद ही ‘ये है मोहब्बतें’ की इस एक्ट्रेस को पहचान पाएंगे
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ की हर एक कास्ट को आप सभी जानते होंगे। इशिता, रमन, शगुन, रूही…आप इन सभी स्टार्स की रियल लाइफ के बारे में भी बहुत कुछ जानते होंगे। तो, ज़रा बताइए कि ऊपर दी गई ये तस्वीर इस शो की किस एक्ट्रेस की है?
आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों से साथ स्क्रीन शेयर किया है। संजय दत्त, शाहिद कपूर, इमरान हाशमी और तो और सचिन तेंदुलकर के साथ भी इन्होने एक ऐड में काम किया है। ध्यान से देखिये इन चमकती आंखों को, इस क्यूट से चेहरे को। जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि रूही याने अदिति भाटिया है। फ़िल्म ‘शूटआउट ऐट वडाला’ में अदिति ने संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाया था।