10 हजार में एक : 50 दांत और 10 साल के बच्चे के मुँह में !
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने 10 साल के बच्चे में मुंह में 50 दांत होने का दावा किया है. उनका कहना है कि बच्चे के मुंह में सामान्य से 30 दांत ज्यादा थे. इस वजह से उसका मुंह सूज गया था. दो घंटे की सर्जरी के बाद बच्चे के मुंह से एक्ट्रा दांतों को डॉक्टरों ने निकाला. बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा 10 हजार में एक केस होता है. अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. दरअसल, बच्चा नयापुरा का रहने वाला है. करीब 4 साल पहले उसका मुंह फूला और सूजा हुआ दिखने लगा था. परिवार ने कुछ डेंटिस्ट को भी दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
फिर परिवार बच्चे को इंदौर लेकर आया. वहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया और बताया कि आमतौर पर मुंह में 20 दांव होते हैं. लेकिन बच्चे के मुंह में 30 दांत ज्यादा हैं. दांत विकसित हो गए थे और इस वजह से मसूड़े दब रहे थे. मसूड़े फूलने से बच्चे का मुंह सूजा हुआ था. डॉक्टरों ने परिजनों को बताय कि जबड़े के ऊपर से एक नस गुजरी है. ऑपरेशन में इसका बहुत ध्यान रखना होगा. अगर नस कट गई तो मुंह के आसपास के हिस्सा सुन्न हो सकता है. फिर डॉक्टरों ने बच्चे को बड़े डेंटल अस्पताल में दिखाने की सलाह दी. दो घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने निकाले 30 दांत