किसी के छेड़ते ही ‘मिसाइल’ से हमला करता है यह पौधा, इसके आगे बम कुछ नहीं
हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिसाइल दागता है और बम की तरह ब्लास्ट करता है. क्या हुआ? यह बात पढ़कर आप भी हैरान रह गए! आपकी तरह हम भी हैरान रह गए थे.
IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने इस पौधे का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पौधे का वीडियो देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगे. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह पौधा अपना लक्ष्य साधकर मिसाइल दागता है. इस पौधे का नाम वुड सोरेल है. यह पौधा खुद को छेड़ने वाले को खोज-खोज कर बमबारी करता है और बदला लेता है.
वुड सोरेल प्लांट जब गुस्सा होता है तो ऐसा करता है. इसको गुस्सा तब आता है, जब कोई इसे छूने की कोशिश करता है. इसके बाद यह फट-फटकर ब्लास्ट करने लगता है. किसी के छेड़ते ही इस पौधे के बीज बम बनकर छूने वाले पर फायर होने लगते हैं. यह पौधा खासकर ब्राजील, साऊथ अफ्रीका और मैक्सिको देश में पाया जाता है.