10 दिन के बाद फिलहाल रुका रूस का खुनी खेल, नागरिकों को निकालने के लिए उठाया कदम
कोलकाता टाइम्स :
यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 10 दिनों से जंग जारी है. रूस के हमलों से यूक्रेन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. युद्ध की वजह से हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. ऐसे मुश्किल समय में यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को निकालने के लिए अभियान जारी है. इस बिच रूस ने फ़िलहाल सीज फायर का ऐलान किया है। रूस ने यह फैसला अपने नागरिकों को निकलने के लिए उठाया।
दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले के खिलाफ दुनिया को चेतावनी दी है. जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को परमाणु आतंकवाद के जवाब में निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है. दुनिया को सिर्फ देखना नहीं चाहिए बल्कि मदद करनी चाहिए.