February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

अब नहीं दिखेंगे Junk Food के विज्ञापन, सरकार ला रही नया नियम 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
च्चों के बीच बढ़ते मोटापे को लेकर फिक्रमंद उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय सेहत के लिए नुकसानदेह माने जाने वाले जंक फूड से जुड़े विज्ञापनों पर लगाम लगाने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाल ही में एक बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस बारे में एक सुझाव दिया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे से मिले आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा है कि देश में बच्चों के बीच बढ़ता मोटापा इसका एक सबूत है.

अधिकारी ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भी खाद्य उत्पादों के पैकेट पर पौष्टिक तत्वों का ब्योरा देने से संबंधित नियमों के साथ सामने आया है. उन्होंने कहा कि Junk Food से संबंधित विज्ञापनों के असर को देखते हुए बच्चों पर केंद्रित विज्ञापनों के प्रावधान भी भ्रामक विज्ञापनों पर रोक संबंधी दिशानिर्देश में शामिल किया जा सकता है. इस दिशानिर्देश के मार्च के अंत तक सामने आ जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, सरकार के थिंक-टैंक नीति आयोग ने अपनी 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत बढ़ते मोटापे से निपटने के लिए चीनी, वसा और नमक में उच्च खाद्य पदार्थों पर टैक्सेशन और फ्रंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग जैसी कार्रवाई कर सकता है.

Related Posts