July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

आखिर पूजा में अगरबत्ती क्यों इतनी जरुरी ?

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
गरबत्ती एक ऐसी चीज है जिसका प्रयोग अपनी पूजा में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचने की कोशिश की है कि आखिर लोग क्यों पूजा-पाठ करते समय अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं। आखिर क्यों पूजा के लिए जरूरी है सिंदूर, रोली या कुमकुम?आखिर क्यों पूजा के लिए जरूरी है सिंदूर, रोली या कुमकुम?
मान्यता है कि अगरबत्ती का धुआं घर से निगेटिव एनर्जी का खात्मा करता है। इसके धुएं से वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है। इसलिए कुछ घरों में तो सुबह-शाम भगवान के घर के सामने अगरबत्ती जलाई जाती है। अगरबत्ती का धुआं बैक्टीरिया का भी नाश करता है,इसी वजह से अगरबत्ती का प्रयोग अक्सर अस्पतालों में भी होता है। आमतौर पर अगरबत्तियों को प्राकृतिक तौर पर ही बनाया जाता है जो कि हेल्थ के लिए अच्छी मानी जाती हैं। प्राकृतिक चिकित्सा में जिक्र है कि हल्की और मीठी सुंगध इंसान के चित्त को शांत करती है इसलिए इसका प्रयोग प्राकृतिक चिकित्सा में भी होता है। नकारात्मकता का नाश करता है अगरबत्ती का धुआं घर से निगेटिव एनर्जी का खात्मा करता है और सकारात्मक सोच को जन्म देता है।

Related Posts