इन स्कूलों में लड़कियों के भौहों के आकार भी तय, पोनीटेल तो बांध ही नहीं सकते
जापान के छात्रों के पास इन बेतुके नियमों को मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. एक सर्वे से पता चला कि जापान के फुकुओका प्रान्त में 10 में से एक स्कूल ने छात्राओं के पोनीटेल हेयर स्टाइल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. शिक्षा जगत के कई लोगों को मानना है कि पोनीटेल पर रोक लगाना लिंगभेद के समान है और ये कहीं न कहीं छात्राओं की अभिव्यक्ति के अधिकार को कमजोर करता है. जापान में अब माता-पिता और छात्राएं इस बेतुके ड्रेस कोड पर नाराजगी जताने के लिए आगे आ रहे हैं. इसके कारण जापानी सरकार को शिक्षा के नियमों में सुधार करने के लिए बाध्य होना पड़ा. लेकिन फिर भी हर स्कूल से अभी छात्राओं के पोनीटेल पर लगी रोक को हटाया नहीं गया है.
जापान के स्कूलों में केवल पोनीटेल और रंगीन अंडरवियर पर ही प्रतिबंध नहीं है. स्कूल बच्चों के मोजे के रंग, स्कर्ट की लंबाई और यहां तक कि उनकी भौहों के आकार पर भी प्रतिबंधों को भी लागू करते हैं.