November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सऊदी अरब ने एक ही दिन में 81 को लटका कर इन्हें सिखाया ऐसा सबक कि …

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ऊदी अरब ने आतंकवाद से जुड़े अपराधों के लिए एक ही दिन में 81 लोगों को फांसी दे दी. खास बात ये है कि यह संख्या इस खाड़ी देश में 2021 में पूरे साल में जितने लोगों को फांसी दी गई थी, उससे कहीं ज्यादा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों को कई जघन्य अपराध करने का दोषी पाया गया था. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार फांसी दिए गए लोगों में इस्लामिक स्टेट समूह, अल-कायदा, यमन के हूती विद्रोही बलों या अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े अपराधी शामिल थे.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक जिन 81 लोगों को फांसी दी गई, उनमें से 73 सऊदी नागरिक थे. 7 यमनी और एक सीरियाई नागरिक है. खबरों के मुताबिक, ये बड़े आर्थिक केंद्रों पर हमले की साजिश रचे थे. इनमें से कुछ ने सुरक्षा बलों के सदस्यों की हत्याएं की थी या फिर देश में हथियारों की तस्करी में शामिल थे.

जिन लोगों को फांसी दी गई, उनके खिलाफ सऊदी अरब की अदालतों में मुकदमें चले थे. एसपीए के मुताबिक, हर दोषी के मुकदमों की तीन अलग-अलग चरणों में 13 जजों ने सुनवाई की थी. खाड़ी का ये अमीर देश दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा फांसियां दी जाती हैं. 2021 में पूरे साल के दौरान सऊदी अरब में कुल 69 लोगों को फांसी दी गई थी.

Related Posts