यह एंटीबायोटिक देते ही पति चीटिंग से सैंकड़ों दूर
कोलकाता टाइम्स :
जापान में एक प्रोफेसर ने ऐसी दवा इजात कि है जिसे किसी भी पुरुष को देने से वह दूसरी महिला के प्रति आकर्षित नही हो पायेगा।
अब हम आपको बताते हैं इस दवा के बारे में। वसेडा और कुयूसू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने दिमाग पर एंटीबायोटिक दवा से होने वाले असर को टेस्ट किया। इस दवा का नाम मीनोसाइक्लिन है। उन्होंने दवा को प्रयोग करने वाले 98 पुरूषों को आठ आकर्षक महिलाओं की फोटोज दिखाये।
इन सभी पुरूषों को दो ग्रुप में बांटा गया ग्रुप ए को दवा का ओरल कोर्स दिया गया और दूसरे ्ग्रुप को कुछ नहीं दिया गया। रिसर्च के रिजल्ट से पता चला कि पुरूषों की इमानदारी की रेटस पहले ग्रुप में ज्यादा थी। जबकि दूसरे ग्रुप के पुरूषों ने महिलाओं में ज्यादा दिलचस्पी दिखायी।