मोटापा कम करना है तो करें ये डांस
कोलकाता टाइम्स :
क्या आप जानती हैं कि डांस करने से हमारे शरीर की कितनी अधिक कैलोरी बर्न होती है। जिम जाने और क्रेश डाइट करने से अच्छा है कि अपने मन-पसंद गाने पर थोड़ा कमर मटका ली जाए और अपने वजन को घटा लिया जाए। डांस करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है तथा बॉडी भी टोन हो जाती है। हर तरह का डांस वजन कम नहीं कर पाता है, इसके लिये केवल कुछ ही तरीके के डासं फार्म हैं, जिन्हें करने से लाभ मिलता है। चलिये जानते हैं क्या हैं वे डांस फार्म।
करें यह डांस फार्म:
1. फ्रीस्टाइल: यह डांस आपको फ्री होकर नाचने में मदद करता है। इसमें ना तो स्टेप की कोई चिंता करनी होती है और ना ही बॉडी मूवमेंट की। इस डांस से ना केवल मोटापा घटता है बल्कि शरीर का लचीलापन भी बढ़ता है। इसको करने के लिये फास्ट म्यूजिक बीट की जरूरत होती है, जो नॉन स्टॉप बजती रहे। रोजाना 30 मिनट तक फ्रीस्टाइल डांस करने से वजन कम होता है।
2. बेली डांसिंग: इस डांस में शरीर का हर हिस्सा हरकत करता है। इसमें कूल्हे का उपयोग आमतौर पर सबसे अधिक किया जाता है। नितम्भ की चर्बी कम होने के साथ ही जाघं और पेट की भी चर्बी कम होती है। इस डांस को आप चाहें तो वीडियो देख कर या फिर कोई डांस क्लास ज्वाइन कर के सीख सकते हैं। इस डांस से शरीर में लचीलापन आता है और बॉडी फिट भी रहती है।
3. बैलेट: अगर आपको बॉडी शेप में लानी है, तो यह डांस जरुर कीजिये। इस डांस में शरीर का हर हिस्सा खिंचता है, जिसका अधिकतर पोज योगा कि तरह लगता है। इससे ध्यान लगाने की क्षमता बढती है, शरीर में लचीलापन आता है तथा जमी हुई चर्बी गलती है।
4. पोल डांसिंग: पोल पर चढना और लटकना, शरीर की बढी हुई कैलोरी को कम करता है। रोज 30 मिनट तक पोल डांसिंग का मतलब है, रोज जिम में 20 मिनट बिताना। इस डांस से बॉडी टोन, शेप तथा वेट कम होता है।