OMG : दो साल का बच्चा मिनटों में खाली कर देता है बीयर की बोतल
कोलकाता टाइम्स :
जिस उम्र में बच्चे दूध पीते हैं, उस उम्र में चीन में रहने वाला यह बच्चा बीयर पीता है। कहा तो यही जाता है कि शराब और बीयर जैसी चीजें शरीर के लिए हानिकारक होती है।
चीन का रहने वाला चेंग चेंग अभी 2 वर्ष का ही है। चेंग चेंग को बीयर इतनी पसंद है कि वह मिनटों में ही इसकी बोतल खाली कर देता है।
चेंग चेंग को दनिया का सबसे छोटी उम्र का नशा करने वाला इंसान कहा जाये तो गलत नही होगा। चेंग चेंग की आंटी का कहना है कि वह अक्सर शराब पीने की भी जिद करता है। उन्होंने बताया कि वह बीयर की बोतल इतनी तेजी से खाली कर देता है कि कोई बड़ा भी क्या करेगा।
चेंग के परिवार वालों को डर है कि अगर इसकी यह आदत ठीक नही हुई तो यह आगे चलकर बहुत हानिकारक हो सकता है।