चूमते ही चली गयी जान
डॉक्टर हमेशा से ही नवजात बच्चे को न छूने और चूमने की सलाह देते हैं। क्योंकि उन्हें इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है।
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे एक बच्चे की मौत किस द्वारा हो गई, बच्चे को किस के कारण वायरस फैल गया। डॉक्टरों के जांच करने के बाद मालूम पड़ा की बच्चे को किस करने की वजह से बच्चे के अंदर हर्पीस सिम्पलेक्स नाम का वायरस फैल गया जिससे बच्चे को कोल्ड सोर्स नामक बीमारी हो गई। बीमारी के चलते नन्हे बच्चे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
डॉक्टरों ने अलर्ट जारी कर नवजात शिशु को चूमना सख्त मना कर दिया है जो किसी जहर से कम नहीं है।