January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

रियल लाइफ में तीन तलाक का ऐसा दर्द मीना कुमारी को सहना पड़ा कि ….

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड की रियल लाइफ़ में भी तीन तलाक का कभी सामना हुआ था और अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा महज़बीन बानो यानि मीना कुमारी की ज़िंदगी तीन तलाक से गुज़री थी। बात 1952 की है जब ‘पाकीज़ा’ मीना कुमारी की ख़ूबसूरती से बेइंतहा प्यार कर बैठे फिल्मकार कमाल अमरोही ने उनसे निकाह कर लिया था। लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के बीच मतभेद उभरे और एक दिन गुस्से में आ कर कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को ‘तलाक…तलाक… तलाक ‘ कह दिया। मीना कुमारी इस घटना से बेहद टूट गई और उन्होंने कभी शादी नहीं करने की ठानी। बताते हैं कि कुछ समय बाद कमाल अमरोही को अपने किये पर पछतावा हुआ और उन्होंने फिर से मीना कुमारी से निकाह करने का प्रस्ताव रखा। उस दौरान मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बताया कि अब दोबारा उसी औरत से निकाह तभी हो सकता है जब ‘हलाला’ हो और इसके लिए मीना कुमारी को पहले किसी दूसरे से निकाह करना होगा और फिर जब वो उसे तीन तलाक देगा, तब जा कर मीना कुमारी और कमाल अमरोही फिर से शादी कर सकते हैं। ठीक वैसा ही हुआ। मीना कुमारी का निकाह, जीनत अमान के पिता अमानुल्ला खान से हुआ और जब उन्होंने मीना को तलाक दिया, तब जा कर वो कमाल अमरोही से फिर से शादी कर सकीं।

बॉलीवुड ने निकाह और जुबैदा जैसी फिल्मों के जरिये तीन तलाक का सच रखा है। और अमिताभ बच्चन की वो फिल्म तो आपको याद ही होगी , जो तलाक से जुडी थी। बच्चन ने फिल्म सौदागर में नूतन के साथ ऐसा किया था। बांग्ला कहानी ‘रस’ पर बनी इस फिल्म में मोती (अमिताभ), मेहजुबी (नूतन) से शादी कर लेता है ताकि वो सिर्फ उनके लिए अच्छे किस्म का गुड़ बनाये और उसे फूलबानो से शादी करने के लिए मेहर का अच्छा पैसा मिल जाये। पैसा मिलते ही वो मेहजुबी को तलाक दे देता है।

Related Posts