January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

रोटी नहीं दो बीवियों के लिए बना भिखारी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

हंगाई से तो हर शख्स परेशान है लेकिन इस महंगाई के चलते ईरान का यह शख्स भीख मांगने को मजबूर नहीं हुआ। वैसे तो ईरान पुलिस भिखारियों पर सख्ती से कार्रवाई करती है लेकिन इस शख्स की परेशानी सुनकर वहां की पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं।

ये भिखारी रोटी खाने के लिए भीख नही मांगता है , बल्कि यह भीख इसलिए मांगता है कि दो बीवियां रख सके।

सूत्रों के मुताबिक यह व्यक्ति बिना भीख की गुहार लगाए शहर के बाजार में एक तख्ती लिए खड़ा होता है, जिस पर लिखा है कृप्या थोड़ी मदद कीजिए, दो बीवियां रखना चाहता हूं! बता दे कि एक ओर जहां इस्लाम में चार शादियों को धार्मिक मान्यता प्राप्त है, वहीं दूसरी ओर ईरान की घटती जनसंख्या दर से चिंतित वहां के सर्वोच्च धर्मगुरू आयतुल्लाह खामेनई ने लोगों को अधिक संतान पैदा करने की सलाह दी है। पुलिस इस पसोपेश में है कि यदि वह इस दो शादियों की इच्छा रखने वाले भिखारी को गिरफ्तार करती है तो धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचेगी।

Related Posts