रोंगटे खड़े कर देगा बाज की यह हरकत, पार्क में खेल रहे बच्चे को ले उड़ा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आश्चर्यचकित कर देने वाले वीडियो में आसमान से उड़ता हुआ आया बाज एक छोटे से बच्चे को उठाकर उड़ता दिखाई देता है. यह खौफनाक मंजर देखकर बच्चे के पिता के होश उड़ जाते हैं. हालांकि बाज बच्चे को लेकर उड़ने में कामयाब नहीं हो पाता है. इसके बाद वह बच्चे को ऊपर से गिराकर भाग जाता है. वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा अपने पिता के साथ बड़े से पार्क में खेलने आया था. पिता की नजर कुछ ही पलों के लिए बच्चे पर से हटती है. वह बैग में कोई सामने ढूंढता दिखाई देता है. इसी बीच आसमान से उड़कर एक बाज आता है और अपने मजबूत पंजों से पकड़कर बच्चे को उड़ाने लगता है. आप देख सकते हैं कि वह ऊंची उड़ान भरने की कोशिश कर ही रहा होता है कि पिता की नजर बच्चे पर पड़ जाती है.
इसके बाद पिता बाज की तरफ दौड़ते हैं. जैसे ही पिता अपने बच्चे को बचाने के लिए बाज की तरफ दौड़ते हैं, वैसे ही वह बच्चे को जमीन पर गिराकर उड़ जाता है. इस मंजर को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो को nature27_12 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.