किस्मत बदल देगी होली पर अपनाएं ये अचूक टोटके
कोलकाता टाइम्स :
होली के रंग केवल लोगों को खुशी का ही एहसास नहीं कराते हैं बल्कि सुख और समृद्दि भी देते हैं इसलिए अगर आप वाकई में काफी समय से आर्थिक रूप से परेशान चल रहे हैं या आपका स्वास्थ्य सही नहीं रहता या पारिवारिक कलह या जॉब से परेशान हैं तो होली के इस मौके पर आप कुछ असरदार टोटके आजमाइये, यकीन मानिए आप निराश नहीं होंगे। होली के टोटके निम्नलिखित हैं…
अगर आप नौकरी या बिजनेस से परेशान हैं तो होलिक दहन होने के बाद पूजा स्थल पर नारियल चढ़ायें।
अगर आप या आपका कोई अपना लगातार खराब स्वास्थ्य से तंग है तो आप होलिका दहन वाले स्थल से भभूत उठाकर मरीज के सोने वाली जगह पर छिड़क दीजिये, बीमारी झट से गायब हो जायेगी।
अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी आपके एग्जाम में नंबर अच्छे नहीं आ रहे तो आप होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।
होलिका दहन के वक्त आप आग में जौ-आटा भी चढा़इये, इससे घर के क्लेश मिटते हैं।
पैसे काफी खर्च हो रहे हैं आपके तो प्लीज आप होलिका दहन स्थल के दूसरे दिन वहां जाकर राख ले आयें और उसे लाल रूमाल में बांधकर अपने पर्स में या तिजोरी में रखें, पैसे के खर्च बंद हो जायेंगे।