November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

लो, अब टी-शर्ट बतायेगी ‘हाल ए दिल’, सुनेगी आपकी हार्टबीट 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
न दिनों वैज्ञानिकों ने इंसानों के लिए एक ऐसी टी-शर्ट विकसित करने का दावा किया है, जो हमारी हार्टबीट सुनने में सक्षम है. यह टी-शर्ट हार्ट संबंधी सारी जानकारियों को रियल टाइम में बताएगी.
Ary News के अनुसार, यह विशेष टी-शर्ट ओकोस्टिक फेब्रिक से बनाई गई है. यह इंसान के शरीर में माइक्रोफोन की तरफ काम करती है. जब इंसान इस टी-शर्ट को पहनेगा तो सबसे पहले यह टी-शर्ट ध्वनि को मैकेनिकल वाइब्रेशन में तब्दील करेगी. इसके बाद  इसे इलेक्ट्रिक सिग्नल में परिवर्तित कर देगी. यह प्रक्रिया वैसी ही है, जैसे हमारे कान सुनते हैं. इसे पहनने वाला शख्स अपने दिल और श्वसन तंत्र की स्थिति को निरंतर, आरामदायक, रियल टाइम तथा लंबे समय तक मॉनिटर कर सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस टी-शर्ट का कपड़ा पीजोइलेक्ट्रिक मटेरियल से बनाया गया है. यह मुड़ते ही एक इलेक्ट्रिक सिग्नल पैदा करेगा. यह इलेक्ट्रिक सिग्नल एक तरह से साधन का काम करेगा, जो साउंड वाइब्रेशन को इलेक्टिक सिगनल में बदल देगा. रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन और MIT के इंजीनियर्स के अनुसार, टी-शर्ट को पहनने वाले की दिल की धड़कन की विशेषताओं का पता लग सकता है.

Related Posts