अगर भूल बैठे हैं कोरोना-ओमिक्रॉन को तो WHO की  यह जानकारी डराने के लिए काफी है  – Hindi
May 13, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अगर भूल बैठे हैं कोरोना-ओमिक्रॉन को तो WHO की  यह जानकारी डराने के लिए काफी है 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कई देशों में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोरोना वायरस तकनीकी प्रमुख मारिया वैन कारखेव ने इससे जुड़े तीन भ्रामक फैक्ट्स बताए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मारिया वैन कारखेव ने कहा कि हमारे पास कोविड-19 से जुड़ी भारी मात्रा में भ्रामक जानकारियां हैं. उन्होंने तीन भ्रामक जानकारियों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि ‘गलत जानकारियों में पहली है कि कोविड-19 महामारी खत्म हो गई है. दूसरी भ्रामक जानकारी है कि ओमिक्रॉन हल्का वेरिएंट है, और तीसरी गलत जानकारी है कि ये आखिरी वेरिएंट होगा.’

उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी पर WHO का अपडेट ये है कि दुनिया भर में होने वाली कोरोना टेस्टिंग में कमी के बावजूद भी पिछले सप्ताह 11 मिलियन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इस तरह नए मामलों में 8 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.

Related Posts