होमवर्क से नाराज बच्चे को मनाने के लिए पुलिस को जो करना पड़ा ….
आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे के बारे में बता रहे हैं जिसने होमवर्क से बचने के लिए इतना बड़ा रिस्क उठा लिया। हुआं यूं कि चीन के यिबिन सिटी में रहने वाले 12 साल का बच्चा जीओ 11वीं मंजिल पर रहता था।
होमवर्क से बचने के लिए उसने ऐसी तरकीब अपनाई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। अपनी मां से अक्सर पढ़ाई और होमवर्क के लिए डांट खाने वाले जीओ अपनी 11वीं मंजिल की बालकनी के नीचे बने छोटे से स्लैब पर ही चुपके से जाकर बैठ गया। जीओ ने मां से पहले ही कुछ और देर सोने के लिए कहा था, लेकिन झगड़े के बाद भी जब वो नहीं मानी, तो जीओ ने कमरा बंद कर लिया। अब जिओ की मां परेशान होने लगी। उन्हें लगा कि कहीं जल्दी-जल्दी में जीओ कोई गलत कदम ना उठा ले। जीओ की मां अब दरवाजा पीटने लगी। उन्हें लगा कि जीओ ने जरूर कुछ अंदर कर लिया होगा। घबराकर उन्होंने पुलिस को बुलवाया। उन्हें तब भी अंदर से बच्चा नहीं मिला। दो मंजिलों के बीच बैठे उस बच्चे को आखिरकार नीचे खड़े सेक्योरिटी गार्ड ने देखा और उसकी सूचना ऊपर पहुंचाई। उसकी मां को यकीन ही नहीं हुआ कि जीओ होमवर्क से बचने के लिए इस तरह का कदम उठाएगा। ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने जीओ को रस्सी फेंककर ऊपर बुलाया। नाराज जीओ को बुलाने के लिए पुलिस को भी बहुत मनाना पड़ा। तब जाकर कहीं जीओ वापस ऊपर आया।