शायद ही पता हो, ऋषि कपूर इस लड़की के कारण बने सुपरस्टार
कोलकाता टाइम्स :
आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन आज भी बॉबी का वह क्यूट मासूम सा चेहरा किसे भला याद हीं। ऋषि कपूर को फिल्म ‘बॉबी’ ने रातो रात पहचान दिला दी और जब उनसे इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने माना था कि ये एक महिला प्रधान नाम था जिसका क्रेडिट उन्हें मिल गया।
ऋषि कपूर ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ में उनकी अहम भूमिका नहीं होने के बाद भी फिल्म का पूरा क्रेडिट उन्हें मिला है और इसी के चलते वो सुपरस्टार बने। ” बॉबी’ एक महिला प्रधान फिल्म रही। इस फिल्म में मेरे से अधिक सशक्त भूमिका डिंपल कापडिया की थी लेकिन उन्होंने उसी समय विवाह कर लिया, जिसके चलते उन्हें मिलने वाले क्रेडिट से पहले ही सबका ध्यान भटक गया और फिल्म का पूरा क्रेडिट मुझे मिल गया। मैं रातों – रात हीरो बन गया।”