November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

छूट मिलते ही ऐसे बढ़े कोरोना के दैनिक मामले और मौत की संख्या 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मार्च से कोरोना को लेकर जारी सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया। हालांकि, मास्क पहनने को लेकर अनिवार्यता बनी रहेगी। हाल के कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो अचानक से मामले बढ़ रहे हैं। दैनिक मामलों में 350 के करीब इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 मार्च को 1938 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 23 मार्च को 1778 नए मामले सामने आए थे। सबसे कम 21 मार्च को नए दैनिक केस सामने आए थे। इस दिन 1549 मामलों की पुष्टि हुई थी। आपको बता दें कि 22 मार्च को 1581 और 20 मार्च को 1761 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।

कोरोना के नए मामलों में तो इजाफा हुआ ही है, साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिला है। आपको बता दें कि 20 मार्च को 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद दो दिनों तक रोज 33-33 मरीजों की जान गई। वहीं, 23 मार्च को 62 मौत रिकॉर्ड किए गए। साथ ही 24 मार्च को 67 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,938 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,14,687 हो गई। वहीं, 67 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,672 हो गई देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,427 हो गई है।

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 702 नए मामले सामने है और इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है। आज यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में 23,238 लोगों के नमूनों की जांच के बाद आज 702 नये मामलों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इस बीच रिकॉर्ड के अभाव में हाल ही में हुई छह मौतों को आज जोड़ा गया है। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या को 67,476 हो गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी आने के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड की रोकथाम के लिए उठाए गए सभी कदमों को समाप्त करने का फैसला किया है। हालांकि, केंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मास्क का उपयोग और हाथों की लगातार सफाई जैसे उपाय जारी रहेंगे।

Related Posts