जीना मुश्किल कर दिया एक दिन 50 बार आने वाली नींद ने
एक स्वस्थ शरीर के लिए 8 घंटे की नींद पर्याप्त होती है। लेकिन इसी नींद ने लंदन में रहने वाली जैकी लॉयड नाम की महिला का जीना मुश्किल कर दिया है।
दरअसल जैकी को नाकॉलेप्सी नाम की बीमारी है। जिसकी वजह से यह महिला खड़े-खड़े, बैठे-बैठे यहां तक कि ड्राइविंग करते हुए भी सो जाती है। एक दिन में ये महिला इसी तरह 50 बार सोती है।
जैकी अपनी नींद से बहुत परेशान है उनका कहना है कि नींद ने उनका सब कुछ छीन लिया है। इस बीमारी के चलते वह अपने बच्चों के साथ समय भी नही बिता पाती।
जैकी लॉयड पर दवाई की डबल खुराक का भी कोई असर नहीं होता। इस बीमारी का असर 10 से 15 साल में दिखाई देता है जो बाद में जाकर काफी दुखदायी हो जाता है। हालाकि जैकी लॉयड ने इसके लिए सोडियम ऑक्सीबेट नाम की दूसरी दवा भी ट्राई की है। लेकिन सरकारी हेल्थ सर्विस ने इसे असुरक्षित बताते हुए न लेने की सलाह दी है।