February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नहीं दिया टीवी देखने तो पत्नि ने पति की आंख फोड़ जेवर ले हुई फरार 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

तरपुर के लोधी कुइया इलाके में टीवी देखने पर हुए विवाद में पर पति की आंख फोड़कर पत्नी जेवर व अन्य जरूरी सामान लेकर अपने मायके भाग गई. इधर पति अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है. पति ने पत्नी सहित सास व साली के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है. घायल पति का उपचार अस्पताल में चल रहा है. पीडि़त का कहना है कि पत्नी सहित उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

घटनाक्रम के मुताबिक छतरपुर के लोधी कुइया निवासी संजय पुत्र बाबूराम सोनी 20 मार्च को अपने घर पर टीवी देख रहा था. इसी दौरान टीवी देखने के पर उसका विवाद पत्नी से हो गया. विवाद के दौरान पत्नी प्रीती सोनी उससे नाराज हो गई और भला बुरा कहने लगी. जब संजय टीवी बंद करके वह जैसे ही कमरे से बाहर निकला, तभी पत्नी ने लोहे की राड से उस पर हमला कर दिया. जिससे आंख फूट गई. इसके बाद पत्नी घर से अपने मायके सटई भाग गई. परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. इधर उसकी पत्नी अपनी मां व साली व रवि साहू के साथ घर पर आई और घर में रखे जेवरात लेकर चली गई.

Related Posts