एक्शन मूवी के स्टार बने तानाशाह किम जोंग उन, मिसाइल के बहाने बनवाया ऐसा धांसू वीडियो
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर कोरिया ने घातक मिसाइल के टेस्ट को दिखाते हुए किम जोंग-उन के नए फुटेज जारी किए जिसकी तुलना ‘टॉप गन’ फिल्म के एक दृश्य से की गई है. किम को वीडियो में उनकी अभिनीत भूमिका के बाद अस्सी के दशक का एक्शन स्टार कहा जा रहा है.
फुटेज में दो समान छोटे सैनिकों से घिरे तानाशाह को प्रकट करने के लिए गोदाम के दरवाजे खुलते हैं. तीनों धीमी गति से कैमरे की ओर चलते हैं क्योंकि किम नाटकीय रूप से अपनी बाईं ओर इंगित करते हैं फिर दाहिनी और नजरें घुमाते हैं.
ऑर्केस्ट्रा का म्यूजिक बैकग्राउंड में बजता है और फिर कैमरा ह्वासोंग -17 मिसाइल को दिखाता है. उसके बाद कैमरा फिर तानाशाह के पास आता है. वह धीरे से चश्मा उतारते हैं और फिर अपनी अंगुली से कुछ इशारे करते हैं. इशारा पाते ही मिसाइल का बटन दबा दिया जाता है और मिसाइल आकाश में ऊपर तक जाती है. इस टेस्ट के सफल होने के बाद सभी लोग जश्न मनाते हैं.