February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

पुतिन ने सिर्फ बेटी ही नहीं इस 198 साल पुराने पेड़ का भविष्य भी किया बर्बाद 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कर्मों की सजा उनके परिवार के साथ-साथ एक पेड़ को भी भुगतनी पड़ रही है. सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यही हकीकत है. दरअसल, रूस के 198 साल के फेमस ओक के पड़े की ‘यूरोपियन ट्री ऑफ द ईयर’ प्रतियोगिता में एंट्री बैन कर दी गई है. इसकी वजह है रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला. बता दें कि इससे पहले जंग के चलते पुतिन की बड़ी बेटी का घर उजड़ने की खबर आई थी.

‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस पेड़ को रूसी उपन्यासकार इवान तुर्गनेव द्वारा लगाया गया था और अब यह पेड़ व्लादिमीर पुतिन के कर्मों की सजा भुगत रहा है. ब्रसेल्स में एक पैनल द्वारा पेड़ को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया. पैनल ने अपने बयान में कहा है कि ऐसा रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलने के चलते किया गया है.

‘यूरोपियन ट्री ऑफ द ईयर’ प्रतियोगिता की शुरुआत 2011 में हुई थी. इसका मकसद ऐतिहासिक पेड़ों की मौजूदगी को सेलिब्रेट करना और देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करना है. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आयोजकों को लगा कि उनके लिए वैश्विक राजनीति से खुद को अलग रखना बहुत मुश्किल है. इसलिए रूस की कार्रवाई के प्रति नाराजगी जताने के लिए उन्होंने रूसी पेड़ को प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बनने दिया.

Related Posts