January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

सैंकड़ों के साथ में भी क्यों हैं अकेली? कंगना ने खोला राज 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कंगना रनौत लगातार अपने बयानों की वजह से खबरों में बनी रही हैं। हालांकि उनकी आने वाली फिल्म सिमरन जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। कंगना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और अमूमन यह बात कही जाती है कि स्टार टॉप पर पहुंचकर अकेला हो जाता है। क्या इस बात से कंगना पूरी तरह से इत्तेफाक रखती हैं।

वह कहती हैं कि हां सफलता पर पहुंचने पर ऐसा होता है। कंगना कहती हैं कि वह एक आम सड़क पर चलने वाली लड़की थीं। लेकिन गैंगस्टर फिल्म ने उनकी जिंदगी में मैजिक कर दिया। कंगना कहती हैं कि हां यह सच है कि कई बार आप अकेले हो जाते हैं। लेकिन मैं भी हमेशा ऐसे ही सोच कर चली हूं कि मुझे भीड़ में अकेले रहना है। जिंदगी में कुछ कंट्रास्ट लेकिन कुछ लोग हैं मेरी जिंदगी में, जिनके सामने मैं अपनी जिंदगी की अहम् बातें शेयर कर लेती हूं। तो फिर मुझे लोनली फील नहीं होता। कंगना कहती हैं कि फिल्म सिमरन में भी जो मेरा किरदार है, उसकी जिंदगी में एक मैजिक मोमेंट नहीं हुआ। वरना सिमरन जैसी ही जिंदगी कंगना ने जी है।

इंडस्ट्री में क्या अब भी वह खुद को आउट साइडर मानती हैं। इसको लेकर कंगना कहती हैं कि नहीं अब इतना लंबा समय बीत चुका है, अब मुझे किसी भी बात से डर नहीं लगता और मैं खुद को अब इस इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा मानती हूं। आखिर मेरी फिल्मों ने कितना कुछ योगदान दिया है। मेरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई तरह के रिकार्ड्स तोड़े हैं।

कंगना कहती हैं कि अब उन्हें किसी भी बड़े मेल स्टार्स के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं है। चूंकि उन्होंने अब तक जितने भी बड़े नाम के साथ अभिनय किया है, वह सारी फिल्में नाकामयाब ही रही हैं। फिर वह चाहे रंगून हो या कट्टी बट्टी हो, परिणाम बुरे ही हुए हैं। बेहतर है कि अब मैं अपने सिग्नीफिकेंट रोल करूं। कंगना कहती हैं कि मुझे इस बात पर अफ़सोस नहीं होता जब मैंने कोई फिल्म छोड़ी हो और वह बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई करे। मेरी फिल्में भी कामयाब होती हैं बहुत। इसलिए मैं अब वैसी ही फिल्में करूंगी, जिसमें मैं रहूं।

Related Posts