कोई बीमारी के बगैर 47 साल अस्पताल के बेड पर रहकर मौत

तुर्की के बुसरा क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय अब्दुल्ला ने अपनी जिंदगी के 47 साल सिटी हॉस्पिटल के बेड पर गुजार दिए। अब्दुल्ला 1968 में मिलिट्री सर्विस से रिटायर हो गए थे।
अब्दुल्ला को सिरदर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सिरदर्द ठीक होने के बाद उनके पास रहने का कोई ठिकाना नही था। अस्पताल ने उसे स्टाफ के साथ रहने के लिए कमरा दे दिया।
अस्पताल का स्टाफ नए मरीज के तौर पर उनका रजिस्ट्रेशन करता रहता था। इसके बदले में वह अस्पताल स्टॉफ का काम में हाथ बंटाता था। श्वसन प्रणाली फेल होने के कारण बाद में उसकी मौत हो गई।