‘चुराये’ मास्क बिका 35 करोड़ में, नीलामी में घटा अजीब घटना
दक्षिणी फ्रांस में 19 वीं सदी के लकड़ी के नक्काशीदार मास्क की नीमाली को लेकर बवाल हो गया है. स्थानीय गैबोनी समुदाय के लोग इस मास्क को बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ऑक्शन साइट पर जाकर भी हंगामा मचाया, लेकिन मास्क को बिकने से नहीं रोक पाए. अजीब से दिखने वाले इस मास्क को 4.6 मिलियन डॉलर (लगभग 35 करोड़ रुपये) में बेचा गया है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, फ्रांस (France) के मोंटपेलियर शहर में एक्टिविस्ट ने यह कहते हुए नीलामी को बाधित करने का प्रयास किया कि जो कोई भी मास्क को खरीदेगा उसे चोरी का सामान मिल रहा है. लकड़ी के इस दुर्लभ मास्क का इस्तेमाल गैबॉन के फेंग जातीय लोगों द्वारा धार्मिक समारोहों में किया जाता है.
खुद को मोंटपेलियर के गैबोनीज समुदाय का सदस्य बताने वाले एक युवक ने कहा कि यह चोरी का सामान है. उसने आगे कहा कि हम इसकी शिकायत करेंगे और अपने मास्क को पुन: हासिल करके रहेंगे. कुछ देर के बवाल के बाद ऑक्शन साइट के सिक्योरिटी गार्ड्स ने प्रदर्शनकारियों को बाहर जरूर कर दिया, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा.