January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

वाणी कपूर की यह आदत हमेशा उनका नुकसान करा देती है

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

क्ट्रेस वाणी कपूर ने बताया कि वह ज्यादा गहने इसलिए नहीं खरीदती क्योंकि इससे उनका नुकसान हो जाता है।

वाणी कपूर को उनके माता-पिता ने ही उपहार में गहने दिए हैं लेकिन उनकी खो देने वाली आदत के चलते वो ज्यादा गहने नहीं खरीदती हैं। इस बारे में बताते हुए वाणी कपूर कहती हैं, ‘आज तक मुझे मेरे माता-पिता ने ही गहने दिए हैं लेकिन मुझमें हमेशा चीजों को खोने की आदत है। तो मैं कभी खरीदती नहीं हूं। पैरेंट्स ने मुझे कड़ा और रिंग उपहार में दिया है।’ इस मौके पर वाणी कपूर ने यह भी बताया कि जब भी वह किसी फैशन शो के लिए तैयार होती है तो तैयार होने के बाद वह यह नहीं देखती की वह कितनी खूबसूरत लग रही हैं बल्कि उनका ध्यान इस ओर होता है कि सभी तैयारियां तो हो गई है। उनकी सजावट में कुछ छूट तो नहीं गया। इस बारे में बताते हुए वाणी कपूर कहती है, ‘मैं अपने आप को तैयार होने के बाद यह नहीं कहती कि हाय मैं कितनी खूबसूरत लग रही हूं। मैं बस यह देखती हूं कि सब ठीक तो है। बस यही सोचती हूं सब ठीक लग रहा हो।’

गौरतलब है कि वाणी कपूर की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के गाने ‘नशे सी चढ़ गई है’ को 300 मिलियन हिट्स मिले हैं, जोकि आजतक का सर्वाधिक है। इस फिल्म में रणवीर सिंह भी थे।

Related Posts